Media Gallery
FIRST DAY OF THE ICSE BOARD EXAM IN PILIBHIT
Newspaper: Media Gallery
Published On: 19-Feb-2025
Updated On: 2-Apr-2025
Description: पीलीभीत। जिले में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के एकमात्र परीक्षा केंद्र गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल में मंगलवार को हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी ग्रामर विषय की परीक्षा दी। 18 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा के पहले दिन आसान प्रश्नपत्र देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए।