Media Gallery
1ST EXAM OF ICSE BOARD
Newspaper: Media Gallery
Published On: 19-Feb-2025
Updated On: 2-Apr-2025
Description: गोस्वामीज माम्स प्राइड स्कूल में परीक्षा शुरू जासं, पीलीभीत : शहर के गोस्वामीज माम्स प्राइड स्कूल में सीआइएससीइ की परीक्षा शुरू हो गई। इस बोर्ड का यह जिले में अकेला विद्यालय है। परीक्षा का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ। यह परीक्षा 26 मार्च चलेगी। प्रथम दिन विद्यार्थियों का अंग्रेजी व्याकरण का पेपर हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने कहा कि उम्मीद है कि छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे। परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने बताया कि पेपर अच्छा रहा है।