Media Gallery
FIRST EXAM OF ICSE BOARD IN PILIBHIT
Newspaper: Media Gallery
Published On: 19-Feb-2025
Updated On: 2-Apr-2025
Description: शेखर टाइम्स संवाददाता पीलीभीत। गोस्वामी मॉम्स प्राइड स्कूल जिला पीलीभीत का एकमात्र सीआईएससीई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय है जिसमें पहली सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा का आयोजन विद्यालय परिसर में हुआ। यह परीक्षा 18 फरवरी से 26 मार्च 2025 तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा के प्रथम दिन शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रथम दिन विद्यार्थियों का अंग्रेजी व्याकरण की परीक्षा हुई।परीक्षा को सुचार रूप से चलने के लिए निरीक्षणकर्ता आई सी एस ई अलग-अलग विद्यालयों से मौजूद रहे। परीक्षा में पूर्ण रूपसे अनुशासन बन रहे इसके लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने कहा सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी है। छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे।छात्र-छात्राओं ने परीक्षा समाप्त होने के बाद बताया कि वह परीक्षा से पहले बहुत घबराए हुए थे और अब उनको आराम महसूस हो रहा है परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी आर्यन, दिया, आभा, कृषिका, अनुज, पीयूष, परिचय, सिद्धि, वैशाली, वैष्णवी, आराध्या सिंह, सौम्या, तेजस्वी, आरुषि तनिष्क, साक्षी आदि विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।