Newspaper:
Media Gallery
Published On:
12-Feb-2025
Updated On:
13-Feb-2025
Description:
पांच दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह सम्पन्न
पीलीभीत (विधान केसरी)।
गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल के जंगरोली कैंपस में १० फरवरी को पाँच दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल प्रदान किए गये। समारोह में सम्मानित अतिथि श्री राजीव अग्रवाल जी और मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री जयवीर सिंह जी शामिल हुए। विद्यालय द्वारा मुख्य व सम्मानित अतिथि का स्वागत स्कूल बैंड के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी श्री अखिलेश शर्मा जी भी सम्मिलित हुए जिन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम का असीम आनंद लिया। उन्होंने सभी छात्रों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। पिछले पांच दिनों से स्कूल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आज अंतिम दिन एथलेटिक्स, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, और अन्य इनडोर गेम्स जैसे शतरंज, डार्ट्स के फाइनल मुकाबले खेले गये। सभी प्रतिभागी छात्रों में उत्साह और जोश का माहौल रहा। समापन समारोह प्रातःकाल १० बजे से शुरू हुआ। सर्वप्रथम, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती जया घोष द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती व गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके बाद, छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिसमें गीत, नृत्य, गत्का और नाटक शामिल थे। फिर, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एसपी सर और क्रीड़ा अधिकारी जी द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।
पास दी बाल में विक्टर क्लब प्रथम स्थान पर रहा व सुप्रीम क्लव द्वितीय स्थान पर रहा। टग ऑफ वार (एलीट्स क्लब) विजेता (बॉयज) नितिन गंगवार, दीपक पटेल, निशांत पटेल, मयंक गंगवार, अर्श अंसारी, आदित्य गंगवार, गौरव लोधी आर्यन पटेल, प्रतीक गंगवार, मास्टर मोहम्मद फरदीन टग ऑफ वार (लीजेंड क्लब) विजेता (गर्ल्स) मिस अस्मिता सक्सेना, मिस अनुष्का जौहरी, मिस आराध्या, मिस ब्रिस्ति सिंह, मिस जैबा फातिमा, मिस महिमा सिंग, मिस खुशी, मिस कंगना शर्मा, मिस वैशाली तिवारी रिले बॉयज (सुप्रीम विजेता) उत्कर्ष सिंह, जितिन यादव, उमंग पंडित, वदियुल मदार रिले गर्ल्स (विक्टर विजेता) दिव्यांशी शर्मा, जानवी सागर, रिधिमा अग्रवाल, अंकिता कश्यप मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें खेल भावना को जीवन में अपनाने के लिएप्रेरित किया। सम्मानित अतिथि ने विद्यालय प्रबंधन के खेलों को लेकर गंभीरता को सराहा व शुभकामनाओं सहित विद्यालय की समस्त गतिविधियों को इसी प्रकार अनवरत रखने का आदेश दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय की चेयरपर्सन सोनिया गोस्वामी के दिशा निर्देशन में पूर्ण हुआ। कार्यक्रम का संचालन विश्नुप्रिया, भावेश पांडे द्वारा किया गया। सभी अभिभावकों का स्वागत व सम्मान ऋतिक, काव्यांजली, अपाला, आयुष, रजत, निधि, अनुज के द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम को कृपांशी, सुमित, प्रियंका, विनोद, स्तुति ने संभालने में सहयोग दिया। इस अवसर। पर स्कूल के शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के अभिभावक और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन ने खेल दिवस के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे परिसर को रंग-बिरंगे झंडों और बैनरों से सजाया गया। स्कूल के प्रबंधक निशान्त गोस्वामी का मानना है कि इस तरह के आयोजन छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह खेल दिवस छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।